कुंदन कुमार, पटना. कभी आपने सोचा है कि लोग टॉयलेट के साथ भी सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं? शायद नहीं! लेकिन पटना नगर निगम ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि अब लोग खुद टॉयलेट की तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं.
आमतौर पर ऐसी सेल्फियां फाइव स्टार होटलों के बाथरूम में देखने को मिलती हैं, लेकिन अब पटना की सड़कों पर बने शौचालय भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. इन शौचालयों को इस अंदाज़ में डिजाइन किया गया है कि बाहर से लेकर अंदर तक हर कोना तस्वीर लेने लायक है. बिल्डिंग के बाहर लिखा है, “I Love चकाचक पटना”, एक शानदार सेल्फी पॉइंट बन गया है. वहीं अंदर का नजारा किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. साफ-सफाई, चमक-दमक और मॉडर्न सुविधाएं देख कर आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. मोबाइल निकालकर एक तस्वीर जरूर खींचेंगे.
पटना नगर निगम का डीलक्स टॉयलेट तैयार
स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना नगर निगम द्वारा शहर में मॉडर्न टॉयलेट बनाया गया है. यह सभी लोगों के लिए बनाया गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) और वाटर प्लस की टीम आने वाली है, जिसको लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में अब “सेल्फी विद टॉयलेट” अभियान को शुरू किया जा रहा है.
15 अप्रैल से आम लोगों के लिए यह सुविधा बहाल
आधुनिक सुविधाओं से सजी हुई इस टॉयलेट में सेल्फी जोन भी तैयार किया गया है. इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा सेल्फी विद टॉयलेट कैंपेन का 15 अप्रैल से आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिए आम लोग इस टॉयलेट का लाभ उठाने के साथ-साथ सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सकेंगे. आपको बता दें कि यह सुविधा पहली बार पटना नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है.
बेहद हाईटेक है शौचालय
फाइव स्टार होटल और रेस्तरां के शौचालय और यूरिनल में जिस तरह की साफ-सफाई होती है, वैसी सफाई और व्यवस्थाएं पटना नगर निगम के इस मॉडल टॉयलेट में देखने को मिलने वाली है. शौचालय के आसपास पौधे और आकर्षक टाइल्स लगाए गए हैं. शौचालय के अंदर मार्बल और आधुनिक लाइट, सेंसर वाले नल सहित दूसरे चीजों को इंस्टॉल किया गया है.
लेडीज और जेंट्स के लिए अलग अलग सुविधा है. यहां 24 घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति रहेगी.
साफ सफाई पर रहेगी विशेष नजर
नगर निगम की स्वच्छांगिनी टीम की महिला कर्मियों को डिलक्स शौचायल का रखरखाव और संचालन की जिम्मेवारी दी गई है. यह महिलाएं मशीनों से टायलेट की साफ सफ़ाई का ख्याल रखेंगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: वाराणसी से आए प्रशिक्षकों ने दिए योग के गुर, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें