पटना। राजधानी में नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 को देखते हुए तैयारियों को गति दे दी है। निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख और बड़े नालों की उड़ाही एवं सफाई का कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 31 जनवरी तक पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया जाएगा। नाला उड़ाही कार्य प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शुरू होगा और नगर आयुक्त के निर्देश पर इसकी निगरानी के लिए विशेष मॉनिटरिंग टीमें बनाई गई हैं।
मुख्य नालों की होगी नियमित निगरानी
निगम ने प्रत्येक बड़े नाले के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक, सिटी मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, कार्यपालक अभियंता और अन्य पदाधिकारियों की संयुक्त टीमें तैनात की हैं। ये टीमें कार्य की प्रगति, समन्वय और गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगी। सैदपुर, आनंदपुरी, कुर्जी/राजीव नगर, मंदिरी, सरपेंटाइन, बाकरगंज, बाईपास, योगीपुर और सिटी मोट नाला प्रमुख सूची में शामिल हैं।
जलापूर्ति का सैंपल कलेक्शन और परीक्षण
स्वच्छता व्यवस्था के साथ-साथ जलापूर्ति गुणवत्ता पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। सभी अंचलों से पानी के सैंपल एकत्रित कर परीक्षण कराया जा रहा है। जूनियर इंजीनियर और जलापूर्ति शाखा के अधिकारी स्थल निरीक्षण कर नमूने संग्रहित कर रहे हैं। निगम के अनुसार, अभी तक जांच में पानी की गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गई है।
पुरानी पाइपलाइनों का नवीनीकरण जारी
निगम समय-समय पर सर्वे कर पुराने व क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की पहचान और नवीनीकरण करा रहा है। नालों के समीप स्थित पाइपलाइनों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण भी कराया जा रहा है, ताकि जल की शुद्धता बनी रहे। साथ ही, अधिकारियों द्वारा स्थानीय नागरिकों से संवाद कर फीडबैक एकत्र किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


