कुंदन कुमार पटना. Bihar News: 18 जनवरी को राहुल गांधी पटना आ रहे हैं. राहुल के आगमन को लेकर पटना के सड़कों पर कांग्रेस के द्वारा आज गुरुवार (16 जनवरी) को जगह-जगह पोस्टर लगाया गया है. हालांकि नगर निगम ने पटना के सड़कों पर से कई जगह से कांग्रेस के इस पोस्टर को हटा दिया है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने जमकर सरकार पर निशाना साधा है.

‘राहुल के पोस्टर से डर गई नीतीश सरकार’

राजेश राठौड़ ने कहा कि, नीतीश सरकार राहुल गांधी के पोस्टर से ही डर गई है. उन्होंने कहा कि, जानबूझकर सरकार द्वारा इस पोस्टर को हटाया जा रहा है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. राहुल गांधी के आगमन को लेकर नीतीश सरकार इतनी घबरा गई है कि उन्हें कांग्रेस का यह पोस्टर भी पसंद नहीं है.

‘बीजेपी और RSS के रास्ते पर नीतीश’

राजेश राठौड़ ने आरोप लगाया कि, नीतीश कुमार भी अब बीजेपी और आरएसएस के रास्ते पर चल रहे हैं. इस पोस्टर भी राहुल गांधी के हाथ में संविधान है. महात्मा गांधी और अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई है, जो नीतीश को पसंद नहीं है. इसका मतलब साफ है कि नीतीश सरकार राहुल गांधी से डर गई है. उन्होंने दावा किया कि, बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब बिहार की जनता देगी और इस सरकार को गद्दी से नीचे उतारने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार NDA में हो चुका है सीटों का बंटवारा, दिलीप जायसवाल ने बताया कब होगा ऐलान