पटना। राजधानी में आग लगने की घटनाओं पर तेजी से काबू पाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में 11 नए फायर हाइड्रेंट लगाए जाएंगे। इस परियोजना पर कुल 1 करोड़ 23 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरी राशि उपलब्ध करा दी है। फायर हाइड्रेंट स्थापित होने से अग्निशमन वाहनों को मौके पर ही पानी की सुविधा मिलेगी, जिससे राहत और बचाव कार्य में तेजी आएगी।
प्रति यूनिट 11.23 लाख की लागत
प्रत्येक फायर हाइड्रेंट की लागत 11 लाख 23 हजार 700 रुपये तय की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चिह्नित स्थानों पर 600 वर्ग फुट क्षेत्र में इनका निर्माण किया जाएगा। इस योजना को पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की 19वीं साधारण बैठक में मंजूरी दी गई थी।
कंकड़बाग अंचल में 6 स्थानों पर फायर हाइड्रेंट
कंकड़बाग अंचल में सबसे अधिक छह फायर हाइड्रेंट लगाए जाएंगे। इनमें जक्कनपुर थाना रोड, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास स्लम एरिया, विकलांग अस्पताल क्षेत्र, मलाही पकड़ी चौक और बहादुरपुर सेक्टर-7 शामिल हैं।
बांकीपुर और नूतन राजधानी अंचल भी होंगे सुरक्षित
बांकीपुर अंचल में तीन स्थानों-सैदपुर हॉस्टल, काजीपुर रोड और लोहानीपुर अंबेडकर कॉलोनी में फायर हाइड्रेंट लगाए जाएंगे। वहीं नूतन राजधानी अंचल में नेहरू नगर और अदालतगंज रोड के पास दो फायर हाइड्रेंट स्थापित किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


