Patna Crime: पटना के फतुहा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर अवैध संबंध और मारपीट का आरोप लगाते हुए सोमवार को महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। महिला का कहना है कि उसका पति अपने ऑफिस में काम करने वाली एक शादीशुदा महिला से पिछले चार सालों से संबंध में है। जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

‘पति को रंगे हाथों पकड़ा था’

महिला के मुताबिक, चार साल पहले उसने अपने पति को उस महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा था। पति उस महिला से फोन पर अश्लील बातें करता और शादी के वादे करता था। महिला ने कई बार बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ। कुछ दिन पहले जब उसने दोबारा इस संबंध का विरोध किया तो पति ने उसके साथ हाथापाई की, जिससे परेशान होकर वह थाने पहुंची।

पहले भी कर चुकी है शिकायत

महिला ने बताया कि वह पहले भी पांच महीने पहले इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी है। तब दोनों को काउंसलिंग के लिए भेजा गया था। लेकिन पति का व्यवहार नहीं बदला, उल्टा प्रताड़ना और बढ़ गई।

पीड़िता (27) ने कहा कि उसका पति (35) अब भी उसी महिला से संबंध बनाए हुए है। हाल ही में एक बार फिर इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और मारपीट की नौबत आ गई। महिला को पति के अफेयर पर शक तब हुआ जब वह रोज़ काम के बहाने घर देर से लौटने लगे। ऑफिस में जब भी वह जाती थी, उसकी मुलाकात रानी सिंह नाम की महिला से होती थी, लेकिन शुरू में उसे लगा कि वह सिर्फ सहकर्मी है।

तीन बच्चों की मां, एक भी नहीं गया स्कूल

इस दंपती की शादी नौ साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं।8 साल, 6 साल और 3.5 साल के। महिला फिलहाल पति से अलग रह रही है, जबकि पति बच्चों के साथ है। महिला ने बताया कि उसका बड़ा बेटा आठ साल का हो गया है लेकिन अभी तक स्कूल नहीं जा पाया है, क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई के लिए पैसे नहीं हैं। महिला ने बताया कि तीन महीने पहले ही उसने पटना के एक मॉल में नौकरी शुरू की है ताकि बच्चों की ज़रूरतें पूरी कर सके।

पति ने पत्नी पर लगाया अफेयर का आरोप

वहीं पति ने पत्नी के आरोपों को झूठा बताते हुए दावा किया है कि उसकी पत्नी का ही किसी के साथ अफेयर चल रहा है और अब वह इस मामले को कोर्ट में सुलझाना चाहता है। महिला थाना के अधिकारियों ने बताया कि दंपती की अब तक दो बार काउंसलिंग हो चुकी है और अगली काउंसलिंग अगले हफ्ते रखी गई है। काउंसलिंग के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar News: स्वास्थ्य कर्मचारी ने मध्य प्रदेश की लड़की को बिहार बुलाकर की जबरदस्ती, फिर…