कुंदन कुमार/पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण निषाद की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कल पटना में निषाद समाज का एक बड़ा महा-जुटान होने जा रहा है। यह भव्य समारोह श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित किया जाएगा जहां बिहार भर से निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे मुख्य अतिथि

इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथियों में भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद नेपाल सरकार, सांसद प्रदीप यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

रमा निषाद करेंगी अध्यक्षता, अजय निषाद संयोजक

कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री तथा स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण निषाद की पुत्रवधु रमा निषाद करेंगी। वहीं कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद एवं स्वर्गीय निषाद के सुपुत्र अजय निषाद हैं। आयोजन कैप्टन निषाद फाउंडेशन के बैनर तले किया जा रहा है।

निषाद समाज की एकजुटता दिखाने की कोशिश

इस आयोजन के जरिए मंत्री रमा निषाद निषाद समाज की राजनीतिक और सामाजिक एकजुटता की ताकत दिखाने की कोशिश करेंगी। एनडीए गठबंधन द्वारा मुकेश साहनी को गठबंधन से बाहर रखने और अजय निषाद को भाजपा का मजबूत चेहरा बनाए रखने के बाद यह कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या रमा निषाद और अजय निषाद निषाद समाज को एक मंच पर लाने में सफल हो पाते हैं या नही इसका फैसला आने वाला समय करेगा।