पटना। शहर के अगवानपुर गांव में दबंगों की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ असामाजिक तत्वों ने आकाश कुमार नाम के युवक को जबरन पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। भीड़ ने आकाश की बाइक को भी तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब आकाश स्टेशन से नाश्ता कर अपने घर लौट रहा था।
10–20 युवकों ने खींचकर ले गया
पीड़ित आकाश ने बताया कि गांव में पहले से मौजूद करीब 10-20 युवक उसे अचानक खींचकर ले गए और खंभे से बांध दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे घसीटते हुए लात-घूंसों और थप्पड़ों से हमला करना शुरू कर दिया। आकाश के अनुसार इससे पहले भी गांव के ही कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर चुके हैं
फायरिंग का आरोप
गांव के कुछ लोगों और हमलावरों का आरोप था कि आकाश ने गांव में गोली चलाई थी इसी शक में भीड़ ने उसे पकड़कर पीटा। हालांकि पुलिस की जांच में इस दावे को गलत पाया गया। घटनास्थल से न तो कोई खोखा मिला और न ही फायरिंग का कोई सबूत।
डायल 112 ने बचाया
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से युवक को मुक्त कराया। उसे तुरंत इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर रही है और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



