कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दानापुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आठ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी संदिग्ध हालात में भारी मात्रा में हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि खगौल स्टेशन की ओर से दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर कुछ युवक दानापुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। जैसे ही ये युवक पुलिस को देखकर भागने लगे सतर्क जवानों ने पीछा कर सभी को दबोच लिया।

हथियारों का जखीरा बरामद

तलाशी के दौरान इनके पास से चार देसी कट्टा दो पिस्टल एक मैगजीन आठ जिंदा कारतूस दो बाइक एक स्कूटी और पांच स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि ये हथियार किसी बड़ी वारदात में इस्तेमाल होने वाले थे।

अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी पटना और नालंदा जिले के रहने वाले हैं और पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार युवकों की पहचान चंदन कुमार टुनटुन यादव सुमित उर्फ कल्लू उर्फ आरडीएक्स, अमरजीत यादव, राहुल राय, मनीष राय, योगी कुमार और राधेश्याम प्रसाद के रूप में की गई है। कई आरोपियों पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहा अभियान

पुलिस का कहना है कि बीते दिनों में अवैध हथियारों की तस्करी में वृद्धि देखी गई है। ऐसे में पटना पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है जिसके तहत लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं और आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ा है।

स्थानीय लोगों में दिखी राहत

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी गई है। लोग मान रहे हैं कि पुलिस की मुस्तैदी से शहर में अपराध पर रोक लगेगी और अपराधियों का नेटवर्क जल्द ही टूटेगा। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें