सुहैब खान, पटना. Bihar News: पटना जिले में इन दिनों अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस ,एक पिस्टल दो मैगजीन ,एक जिंदा गोली,एक बाइक और एक चाकू को बरामद किया है।
पालीगंज में बाप-बेटा गिरफ्तार
पूरे मामले पर पालीगंज डीएसपी टू उमेश्वर कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि, पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के सोनियावा गांव के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बाप-बेटा को गिरफ्तार किया है। जहां बाप के पास से एक पिस्टल,जबकि बेटा के पास से एक देशी कट्टा सात जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया। बाप-बेटा दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हुए थे।
रंगदारी मामले में एक युवक गिरफ्तार
वहीं, दूसरी कारवाई में पुलिस ने दुल्हिन बाजार से हत्या के प्रयास मामले में फरार एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना की पुलिस ने रंगदारी और जान से मारने और धमकी मामले में फरार एक अपराधी को आराप गांव से अंकित नामक युवक गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एक पिस्टल दो मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘विधानसभा जाना भी हो जाएगा मुश्किल’, नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, यात्रा को लेकर कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें