Bihar Crime: पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फतवा से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से 2 पर पटना सिटी की रहने वाली एक युवती के साथ होटल में दुष्कर्म करने और दो लोगों पर घटना के समय होटल के बाहर पहरेदारी करने का आरोप है। पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

फतुहा डीएसपी ने बताया कि, पीड़िता की फतुहा के रहनेवाले चुन्नू से 6 महीना पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई थी। कुछ दिनों बाद दोनों में बातचीत बंद हो गई। इस बीच चुन्नू बीते 17 नवंबर को अचानक अगमकुआं पहुंचा और पीड़िता को फोन किया और उसे होटल चलने को बोला।

फिर उसके बाद दोनों थार गाड़ी से फतुहा के नेशनल हाइवे स्थित एक होटल में चले गए। उस गाड़ी में चुन्नू के अलावे एक और युवक सुधांशु भी मौजूद था। डीएसपी ने बताया कि चुन्नू और सुधांशु ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और दो लोग रौशन ओर अमन होटल के बाहर पहरेदारी कर रहे थे।

घटना के बाद पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक थार और 5 मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, होटल के रूम को भी सील कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- हत्या की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद, आरोपियों ने उगले कई राज