Patna News: पटना पुलिस ने एक करोड़पति चोर दिनेश उर्फ (लंगड़ा) को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही कई संगीन मामलों का भी खुलासा हुआ है. दरअसल, पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेहरू नगर से शातिर चोर दिनेश उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया है.
कचरे में फेंक दिया चोरी का गहना
दिनेश ने 19 जनवरी को एसके पुरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक घर से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की थी. गिरफ्तार आरोपी ने पकड़े जाने के डर से चोरी के जेवरात कचरे में फेंक दिया था. पटना पुलिस ने सभी गहनों को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. दिनेश उर्फ लंगड़ा पिछले कई सालों से राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों, जैसे कंकड़बाग, चित्रगुप्त नगर, शास्त्री नगर, और एसके पुरी में चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है. बता दें कि आरोपी 2012 से सक्रिय रूप से चोरी में लिप्त था, अब तक वह 5 बार जेल चुका है.
चोरी कर बनाई करोड़ों की संपत्ति
बता दें कि दिनेश ने चोरी की घटनाओं से अकूत संपत्ति अर्जित की है. पुलिस उसकी संपत्ति की जांच कर उसे अटैच करने की तैयारी में है. दिनेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस राजधानी में चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा करने का दावा कर रही है.
गिरफ्तारी के बाद दिनेश ने अपने अपराध स्वीकार किए हैं. पुलिस का कहना है कि वह अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल हो सकता है. यह गिरफ्तारी राजधानी में अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
पटना में कर चुका है करोड़ों की चोरी
दिनेश ने कंकड़बाग में लगभग 27 लाख रुपए की चोरी की थी. शास्त्रीनगर में लगभग 17 लाख रुपए की चोरी की थी. वहीं राजधानी में अब तक दिनेश लगभग 1 करोड़ रुपए तक की संपत्ति की चोरी कर चुका है. थानेदार राज किशोर कुमार ने बताया कि, कल रविवार को चोरी करने के लिए आरोपी, नेहरूनगर के मकान संख्या 68 में शाम के वक्त घुसा था तब तक लोगों हल्ला करना शुरू किया. उसी रास्ते से पाटलिपुत्र थाने की गश्ती गाड़ी गुजर रही थी, हल्ला सुनने के बाद चोर को पकड़ने में लग गई और दिनेश पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दलित रसोइया के शारीरिक शोषण के बाद सुसाइड केस की उच्चस्तरीय होगी जांच- मंत्री जनक राम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें