पटना। अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दानापुर अनुमंडल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात अपराधी सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार उर्फ सत्या राज को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दानापुर अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है।
गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बीते 21 दिसंबर को शाहपुर थाना को विश्वसनीय गुप्त सूचना मिली थी कि गंगाहारा दियारा निवासी सन्नी कुमार गंगाहारा उच्च विद्यालय के फील्ड में मौजूद है और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
विशेष टीम का गठन, इलाके की घेराबंदी
सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के निर्देश पर शाहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की।
हथियार और कारतूस बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पहले से दर्ज हैं कई संगीन मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार के खिलाफ पूर्व से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था।
पुलिस का दावा – अपराध पर लगेगी लगाम
पटना पश्चिम के एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस गिरफ्तारी से इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार रखने और अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


