कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में पुलिस साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में साइबर थाने की पुलिस ने ठगी की रकम के लेन-देन में इस्तेमाल हो रहे 15 म्युल अकाउंट की जांच शुरू की है। ये खाते फर्जी या गलत दस्तावेजों के आधार पर खोले गए हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर ठग धोखाधड़ी की रकम मंगवाने में कर रहे हैं।
खाताधारकों को नहीं होती जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि कई मामलों में जिन दस्तावेजों पर खाते खोले गए, उन लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं होती। ऐसे खातों का दुरुपयोग कर साइबर अपराधी ठगी की रकम ट्रांसफर कर लेते हैं और बाद में खाते बंद कर देते हैं।
निजी बैंकों के खातों पर सवाल
पुलिस के अनुसार, जांच में शामिल अधिकतर म्युल अकाउंट एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य निजी बैंकों में खोले गए हैं। पटना पुलिस ने संबंधित बैंकों से इन खातों की पूरी जानकारी मांगी है।
बैंक कर्मियों पर भी कार्रवाई संभव
पुलिस ने बैंकों से पूछा है कि खाते खोलते समय कौन-कौन से दस्तावेज जमा किए गए थे और क्या खाताधारकों को इसकी सूचना दी गई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित बैंक कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को आशंका है कि कुछ मामलों में बैंक कर्मचारियों और साइबर अपराधियों की मिलीभगत से ऐसे खाते खोले गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे


