कुंदन कुमार, पटना. Khan Sir Detained: बिहार के मशहूर टीचर खान सर को पटना पुलिस ने डिटेन कर लिया है. दरअसल खान सर नॉर्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें डिटेन किया. फिलहाल उन्हें गर्दनीबाग थाने में रखा गया है. जानकारी के अनुसार खान सर के साथ कई शिक्षक भी धरना स्थल पर मौजूद थे. उन्हे भी डिटेन कर थाने लाया गया है.

बता दें कि पटना में बीपीएससी कार्यालय के पास आज शुक्रवार (6 दिसंबर) को नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हंगामा को बढ़ते देख पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. इस बीच प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए बिहार के मशहूर टीचर खान सर भी पहुंचे थे.

बीपीएससी में कही गड़बड़ी होने की बात

खान सर ने अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा था कि, जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा. उन्होंने कहा था कि, नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे. बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है. बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा.

हम लोग शांत नहीं बैठेंगे- खान सर

खान सर ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि, अभ्यर्थी अफवाह नहीं फैला रहे हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि के दो-तीन दिन पहले से सर्वर डाउन था. करीब 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाए. उनके लिए अलग से व्यवस्था हो. प्रशासन हमलोग पर लाठीचार्ज करे, जेल ले जाए लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं होगा तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे.

ये भी पढ़ें- Madhubani News: मधुबनी में टला बड़ा ट्रेन हादसा, अचानक जीरो हो गया प्रेशर, यात्रियों में मची चीख-पुकार