कुंदन कुमार/पटना। बिहार, झारखंड और उड़ीसा सहित कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात अपराधी विजय साहनी को रविवार देर रात पटना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। यह मुठभेड़ आलमगंज, मालसलामी और रामकृष्ण नगर थाना की संयुक्त टीम और अपराधी साहनी के बीच हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लगी। घायल हालत में उसे तत्काल एनएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पटना में बड़ी वारदात की थी योजना
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय साहनी अपने गैंग के साथ पटना में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को विशेष टीम गठित की और साहनी को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के आशापुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने हथियार बिस्कोमान गोलंबर के पास झाड़ियों में छिपा रखे हैं।
फायरिंग कर भागने की कोशिश
पुलिस जब उसे हथियार बरामदगी के लिए झाड़ियों में ले गई तो अचानक उसने छिपाए गए हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और कंट्रोल फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में साहनी के पैरों में दो गोलियां लगीं और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाया गया।
होटल संचालक हत्या का मुख्य आरोपी
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि विजय साहनी पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पटना में होटल संचालक संतोष कुमार की हत्या का भी मुख्य आरोपी है। इसके अलावा धनबाद और उड़ीसा में हुई बैंक लूट की घटनाओं में भी उसका नाम सामने आया है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
हथियार का जखीरा बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने हथियार और गोलियों का जखीरा बरामद किया है। एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विजय साहनी का इरादा पटना में फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसकी साजिश विफल कर दी।
एसएसपी का बयान
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा विजय साहनी बिहार, झारखंड और उड़ीसा में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। वह बेहद शातिर अपराधी है और कल भी पटना में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। वर्तमान में उसका इलाज एनएमसीएच पटना में हो रहा है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें