Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एंव गृह विभाग का पदभार संभालते ही पुलिस ने प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज रविवार (4 जनवरी) को पटना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र में जमीनों पर अवैध कब्जा दिलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गिरोह का सरगना भी शामिल है।
पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने अपने एक बयान में बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय थे और जमीन पर अवैध कब्जा दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। उन्होंने बताया कि, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह स्वीकार किया है कि वे हथियार के बल पर अवैध जमीनों पर कब्जा दिलाने का धंधा चला रहे थे।
वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी विनय रंजन ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के सरगना रौशन कुमार समेत कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल और 11.55 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, इस दौरान गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पटना पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी हाल में अवैध कब्जा और अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जमीन माफियाओं और संगठित अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


