Bihar News: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के हिंदू निगम इलाके में सुबह-सुबह डकैतों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 डकैत मारे गए. वहीं, डकैतों की गोली से एक दारोगा घायल हो गए. घायल दारोगा को पटना एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घायल दारोगा की पहचान गौरीचक थाना में पदस्थापित विवेक कुमार के रूप में हुई है.

अंधाधुंध चली गोलियां

वहीं, 2 डकैतों की पहचान नालंदा निवासी मेमो और विवेक के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन की संख्या में रहे डकैत भाग निकले. बताया जाता है कि डकैतों को जब पुलिस ने घेराबंदी की तो ये लोग पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. डकैतों के द्वारा करीब 12 से 13 राउंड गोली पुलिस पर चलाई गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 2 डकैतों को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: CAA के तहत बांग्लादेशी महिला को मिली भारतीय नागरिकता, जानें पूरा मामला