patna tractor theft पटना। जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना की पुलिस ने दो ट्रैक्टर चोरी मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी का बाइक और एक देशी कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया है।गिरफ्तार चोरों की पहचान सूरज कुमार ,नीरज कुमार और शंकर कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार सभी पटना जिले के विभिन्न थाना का रहने वाला है।

वाहन चेकिंग अभियान चलाया

घटना को लेकर दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ने बताया की कुछ दिन पहले थाना में दो ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज हुआ था और इसी को लेकर पुलिस के द्वारा थानाक्षेत्र के भरतपुरा गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को देखते हुए एक ब्लू कलर के अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवक को पकड़ा और तलाशी ली जहां एक युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया और बाइक को भी जप्त कर थाना लाया गया।

बाइक भी चोरी की

जांच के क्रम पता चला की बाइक भी चोरी की है जिसके बाद तीनों से पुलिस पूछताछ शुरू की पूछताछ के दौरान निशानदेही पर चोरी के दो ट्रैक्टर को भी बरामद किया है जो कुछ दिन पहले चोरी हुआ था। साथ ही गिरफ्तार सूरज और नीरज के विरुद्ध दुल्हिनबाजार थाना और रानीतलाब के अलावा पटना जिले के विभिन्न थाने में चोरी और कई अन्य अपराधिक मामले दर्ज है।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।