Bihar News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वे BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे. सोमवार सुबह 4 बजे उन्हें गांधी मैदान से AIIMS ले जाया गया. पीके 2 जनवरी से अनशन कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें जबरन उठाया और समर्थकों ने विरोध भी किया. वे BPSC परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं और पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अनशन कर रहे थे.

आमरण अनशन पर थे पीके

बता दें कि प्रशांत किशोर BPSC परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर 2 जनवरी से गांधी मैदान में आमरण अनशन पर थे. सोमवार सुबह करीब 4 बजे पटना पुलिस ने उन्हें वहां से उठाकर AIIMS पहुंचाया. पीके की टीम का कहना है कि पुलिस उन्हें जबरन एम्बुलेंस में डालकर ले गई. उनके समर्थकों ने इसका विरोध भी किया. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल ले जाया गया है. 

पीके ने बनाया है युवा शक्ति संगठन

रविवार को प्रशांत किशोर ने बताया था कि उनके नवगठित संगठन युवा शक्ति संगठन के 51 सदस्यों में से 42 ने इस आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि YSS पूरी तरह से गैर-राजनीतिक मंच है और वे केवल युवाओं और छात्रों के हित के लिए इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में CM नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ पर PK ने कसा तंज, कहा- ‘जनता के पैसे से मौज कर रहे हैं मुख्यमंत्री’