कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में जेडीयू ने जहां शानदार प्रदर्शन किया है वहीं बीजेपी भी इस बार सबसे ज्यादा सीटें जीत कर बड़ी पार्टी बन गई है। बिहार में जहां एक तरफ शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं दूसरी तरफ राजधानी में पोस्टरों की बाढ़ सी आ गई है। पटना में एक बार फिर पोस्टर के माध्यम से राजधानी के सड़क पर होर्डिंग लगाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को आभार जताया है साथ ही चुनावी वायदे को भी पूरा करने का पोस्टर के जरिए भरोसा रोजगार और उद्योग को लेकर पोस्टर के माध्यम से जनता को संदेश देने की कोशिश की जा रही है। अब ये पोस्टर को देख कर लोग कई तरह की चर्चा कर रहे है।

मंत्री बनने को लेकर होगी बात

शपथ ग्रहण के बाद बनने वाली कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होगा, इसको लेकर भी ललन और संजय भाजपा के शीर्ष नेताओं से चर्चा करेंगे। इससे पहले रविवार को उन्होंने अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। मंगलवार को बिहार भाजपा के अन्य बड़े नेता भी दिल्ली की ओर जाएंगे।

चल रही है तैयारियां

पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार के कई मंत्री समेत एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हाेंगे। जिला प्रशासन ने 17 से 20 नवंबर तक गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी है। 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। गांधी मैदान के चाराें ओर करीब 500 जवानों काे लगाया जाएगा। इसमें केंद्रीय बलों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।