कुंदन कुमार/ पटना। शहर के राजा बाजार में रहने वाले रेलवे ठेकेदार रामानुज सिंह को पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी भी दी गई है। इस घटना को लेकर उन्होंने शास्त्री नगर थाना में केस दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे आईओ अमित कुमार ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गई है उसकी डिटेल खंगाली जा रही है। रामानुज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को धनबाद के कुख्यात अपराधी फहीम खान का बेटा इकबाल खान बताते हुए पांच करोड़ रुपये की मांग की। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके मजदूरों को भी जान से मार दिया जाएगा।
काम को शुरू नहीं करने दिया जाएगा
रामानुज सिंह रेलवे के बड़े ठेकेदार हैं। उनका ठेका बिहार, झारखंड, यूपी और असम में चल रहा है। वर्तमान में वे मानपुर (गया) से प्रधानखत्ता तक रेलवे कार्य का ठेका देख रहे हैं। धमकी देने वालों ने साफ कहा कि जब तक पांच करोड़ की रकम नहीं दी जाती, तब तक मानपुर से प्रधानख़त्ता तक चल रहे काम को शुरू नहीं करने दिया जाएगा।
ठेकेदार और उनके कर्मचारी सहमे
ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि रंगदारी मांगने वाले ने व्हाट्सएप कॉल में कहा पांच करोड़ पहुंचा दो, तभी काम शुरू करना। इस धमकी से ठेकेदार और उनके कर्मचारी सहमे हुए हैं।
अपराधियों की पहचान की जा रही
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले को प्राथमिकता पर लिया है। शास्त्री नगर थाना पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ठेकेदार को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया है। रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट से जुड़े इस ठेकेदार से रंगदारी मांगने की घटना ने राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग में जुटी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें