पटना। राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। कोल इंडिया के सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर कृष्ण सिंह के बंद घर में चोरों ने धावा बोलकर करीब 19 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात में चोर 1 लाख रुपये नकद और करीब 18 लाख रुपये के हीरे व सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। यह घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी इलाके की है। कृष्ण सिंह 23 सितंबर को रोहतास स्थित अपने पैतृक गांव गए हुए थे। जब वे 25 सितंबर की रात करीब 9 बजे लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और पांचों कमरों के दरवाजे तोड़कर अलमारी व लॉकर से कीमती सामान चोरी कर लिया।

घटनास्थल से मिला सुराग

मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की। घटनास्थल से एक गमछा बरामद हुआ है जो चोरों में से किसी का बताया जा रहा है। जांच अधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।

सीसीटीवी में कैद हुए तीन चोर

पुलिस द्वारा जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। यह चोर 24 सितंबर की रात करीब 3:15 बजे चोरी की वारदात को अंजाम देकर बायपास की ओर फरार होते दिखाई दिए हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में लगी है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

श्री कृष्ण सिंह ने इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इलाके में स्मैकियर (नशेड़ी) सक्रिय हैं, जो आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनका आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं होती जिससे बुजुर्ग और अकेले रह रहे लोग असुरक्षित महसूस करते हैं।

पुलिस जांच जारी, इलाके में डर का माहौल

चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा लेकिन लगातार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।