पटना। राजधानी में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच कारोबारियों की मौत हो गई। घटना परसा बाजार थाना क्षेत्र के महोली फ्लाईओवर के नीचे रात करीब 1 बजे हुई, जब तेज रफ्तार कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में पूरी तरह फंस गई और चालक को इसका अहसास तक नहीं हुआ। वह करीब 25 मीटर तक कार को घसीटता चला गया।
मौके पर हड़कंप, गैस कटर से निकाले गए शव
हादसे की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि अंदर बैठे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। सभी पांचों यात्रियों की मौत कार के अंदर ही हो गई थी। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) भेजा गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में मारे गए सभी लोग कारोबारी बताए जा रहे हैं। इनमें राजेश कुमार (50 वर्ष), गोपालपुर,संजय कुमार (38 वर्ष) ,कमल किशोर (38 वर्ष), सिपारा,प्रकाश चौरसिया (35 वर्ष),सुनील कुमार (30 वर्ष), मुजफ्फरपुर के निवासी थे। ये सभी कारोबारी फतुहा से पटना लौट रहे थे। इसी दौरान सुईया मोड़ के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई।
पुलिस की कार्रवाई और बयान
परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि, कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई थी, जिससे सभी लोग मौके पर ही कार के अंदर फंस गए। ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
50 मीटर तक कार को घसीट दिया
पटना में हुए इस भीषण हादसे में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फतुहा से पटना लौट रहे कारोबारी जिस कार में सवार थे, उसकी रफ्तार बहुत तेज थी। महोली फ्लाईओवर के नीचे कार सीधे आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक में फंस गई। ट्रक चालक को इसका अंदाजा तक नहीं हुआ और उसने करीब 50 मीटर तक कार को घसीट दिया। इसी कारण हादसा और भी भयावह हो गया और कार में सवार सभी पांच कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें