पटना। 77वें गणतंत्र दिवस की सुबह राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नगर निगम कर्मी की मौत हो गई। साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे कर्मी को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पीर मुहानी के पास हुई दुर्घटना
यह हादसा गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर इमामबाड़ा के पास पीर मुहानी इलाके में हुआ। मृतक की पहचान मुन्ना प्रसाद के रूप में हुई है। वे प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह साइकिल से अपने कार्यस्थल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।
नितिन नवीन के आवास पर थे कार्यरत
परिजनों के अनुसार मुन्ना प्रसाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के पटना स्थित आवास पर कार्यरत थे। हादसे की सूचना मिलते ही कदम कुआं और गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
गांधी मैदान थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। गणतंत्र दिवस के झंडारोहण कार्यक्रमों के कारण सुबह से ही इलाके में वीआईपी आवागमन था, जिस कारण पुलिस ने मार्ग को तुरंत साफ कराया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें





