पटना। राजधानी में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब जहानाबाद से गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया।
करीब 12 लोग सवार थे
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में करीब 12 लोग सवार थे जो जहानाबाद से पटना की ओर गंगा स्नान करने आ रहे थे। हादसा गया-डोभी रोड पर सिमरी फोरलेन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ऑटो ने करीब 22 किलोमीटर का सफर पूरा किया ही था कि सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलटकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरा।
मौके पर मचा चीख-पुकार
टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) भेजा गया। वहीं दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान जहानाबाद निवासी रामनरेश यादव (55) ललिता देवी (62) और गया जिले के बेलागंज निवासी उषा देवी (44) के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। परसा थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि ऑटो में बारह से अधिक लोग सवार थे। घटना की जांच की जा रही है। घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
शहर में शोक का माहौल
इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। मृतकों के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। वहीं, घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में ट्रकों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

