कुंदन कुमार/ पटना। राजधानी पटना में बरसात के दौरान बदहाल सड़कों का खौफनाक मंजर सामने आया है। मल्टी मॉडल हब के ठीक सामने एक बड़ा हादसा हुआ जब सड़क धंसने से एक स्कॉर्पियो गाड़ी सीधे गड्ढे में समा गई। गाड़ी में सवार लोग बाल-बाल बचे। इस घटना ने शहर की जर्जर सड़कों और लापरवाह व्यवस्था की पोल खोल दी है।

बारिश से बिगड़ा हाल

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पटना की कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच मल्टी मॉडल हब के सामने सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। जैसे ही स्कॉर्पियो वहां से गुज़री गाड़ी पूरी तरह जमीन में धंसकर गड्ढे में फंस गई।

लोगों ने बचाई जान

हादसे के समय स्कॉर्पियो में चालक समेत कई लोग सवार थे। अचानक हुई इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि हादसा इतना गंभीर था कि गाड़ी का बड़ा हिस्सा गड्ढे में समा चुका था।

प्रशासन पर सवाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दो घंटे बाद तक कोई अधिकारी या जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों का कहना है कि अगर समय पर मदद न मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गुस्साए लोगों ने नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

मौत को दावत देती सड़कें

यह हादसा कोई पहला नहीं है। पटना की कई सड़कें बरसात में गड्ढों और जलजमाव की वजह से खतरनाक हो जाती हैं। आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। मल्टी मॉडल हब जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

राहत से ज्यादा खतरा

लोगों का कहना है कि बारिश पटना के लिए राहत से ज्यादा खतरा लेकर आती है। शहर के ड्रेनेज सिस्टम की खराबी और लापरवाही के चलते हर साल लोग हादसों का शिकार होते हैं। इस घटना ने फिर से जिम्मेदारों की नींद उड़ाई है।