पटना . राजधानी के रानीतालाब थाना क्षेत्र के चर्चित बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी दिव्यांशु उर्फ अंशु को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में पकड़ लिया। निसरपुरा नहर के पास हुई इस मुठभेड़ में दिव्यांशु के बाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे पहले बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर पटना एम्स रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
दिव्यांशु का नाम सामने आया था
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में बालू कारोबारी रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने SIT का गठन किया था। जांच के दौरान पहले दो अभियुक्त मंटू कुमार और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया। पूछताछ में हत्या की साजिश में दिव्यांशु का नाम सामने आया था, जो काब गांव का रहने वाला है।
लखनऊ से लाया गया था पटना
पटना एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 अगस्त को दिव्यांशु को लखनऊ से गिरफ्तार कर पटना लाया था। पूछताछ के दौरान उसने हत्या में उपयोग किए गए हथियार की बरामदगी की जानकारी दी। हथियार की तलाश में जब पुलिस टीम उसे निसरपुरा नहर के पास लेकर गई, तो उसने वहां से भागने का प्रयास किया। चेतावनी के बावजूद न रुकने पर पुलिस ने उसके बाएं पैर में गोली मार दी।
मौके से हथियार बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और जियो कंपनी का डोंगल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, दिव्यांशु के खिलाफ रानीतालाब थाना में 11 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि बालू कारोबारी की हत्या की साजिश पैसे लेकर उसी ने रची थी।
पत्नी ने जारी किया वीडियो
इधर दिव्यांशु की पत्नी जुली कुमारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि उसका पति निर्दोष है। उसने आरोप लगाया कि 14 अगस्त को वह अपने पति के साथ लखनऊ घूमने गई थी, तभी पुलिस ने दिव्यांशु को गिरफ्तार कर लिया। उसका कहना है कि उसे नहीं पता किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उसे अपने पति की जान का खतरा है और पुलिस जानबूझकर उसे फंसा रही है।
दिव्यांशु से पूछताछ जारी
पुलिस फिलहाल दिव्यांशु से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। बालू कारोबारी की हत्या में उसकी संलिप्तता की पुष्टि के बाद अब पुलिस अन्य आरोपियों और साजिशकर्ताओं की तलाश में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें