पटना। राजधानी पटना में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना में रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में 50 वर्षीय बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब रमाकांत अपने घर के पास बगीचे में मजदूर के साथ टहल रहे थे। तभी दो अपराधी पहुंचे और छाती व बांह में गोली मारकर फरार हो गए।

आक्रोश का माहौल

घायल हालत में रमाकांत को आनन-फानन में बिहटा के जिंदगी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रमाकांत यादव, धाना पंचायत के वर्तमान मुखिया राहुल कुमार के चाचा थे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है।

बालू कारोबार से जुड़ा था विवाद?

पुलिस इस हत्या को बालू के कारोबार में चल रहे विवाद से जोड़कर देख रही है। मौके पर पश्चिमी पटना के एसपी भानु प्रताप सिंह और रानी तालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की और फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

गिरफ्तारी की उम्मीद

सिटी एसपी ने जानकारी दी कि मजदूरों ने दोनों हमलावरों की पहचान की दिशा में कुछ अहम सुराग दिए हैं। उनके अनुसार, दोनों की उम्र, कद-काठी और हुलिया के आधार पर स्केच बनवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।

जांच कर रही पुलिस

रमाकांत यादव कई वर्षों से बालू के कारोबार से जुड़े थे और उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। पुलिस के मुताबिक, उन पर हत्या, पुलिस राइफल लूट, ट्रेन डकैती समेत कई संगीन मामले दर्ज थे। इस कारण से पुलिस अन्य आपराधिक कोणों को भी नजर में रखकर जांच कर रही है।

अतिरिक्त बल भी तैनात

घटना के बाद गांव में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि रमाकांत की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है।