पटना। सरस्वती पूजा के दौरान गंगा सहित अन्य जलस्रोतों को प्रदूषण से बचाने के लिए पटना नगर निगम ने विशेष पहल की है। इस वर्ष पूजा के अवसर पर शहर में 7 आर्टिफिशियल तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, जहां निर्धारित नियमों के तहत मूर्ति और पूजन सामग्री का विसर्जन किया जाएगा।

4 अंचलों में बनाए जा रहे आर्टिफिशियल तालाब

नगर निगम के अनुसार, ये तालाब शहर के चार अंचलों में बनाए जा रहे हैं।
बांकीपुर अंचल में लॉ कॉलेज घाट,
पाटलिपुत्र अंचल में पाटीपुल घाट और मीनार घाट,
अजीमाबाद अंचल में घाट और मित्तन घाट,
वहीं पटना सिटी अंचल में कंगन घाट और दमराही घाट पर आर्टिफिशियल तालाब तैयार किए जा रहे हैं। सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कपड़े की बैरिकेडिंग और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

नियम तोड़ने पर जुर्माना और कार्रवाई

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित स्थलों के अलावा किसी अन्य जगह विसर्जन करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने कहा कि इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य जलस्रोतों की स्वच्छता बनाए रखना है। सरस्वती पूजा के दौरान गंगा नदी में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, पूजा को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता टीमें घाटों पर तैनात रहेंगी।