पटना। राजधानी में बढ़ती सर्दी और सुबह-शाम गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव कर दिया है। जिले में तेज ठंड के प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए अब 18 दिसंबर तक सभी प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में सुबह 8:30 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद किसी भी प्रकार का शिक्षण कार्य नहीं होगा। ये निर्देश आज से लागू हो गए हैं।
स्कूल का समय बदला
जिला दंडाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि पटना जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को अपनी कक्षा-संचालन समय-सारणी नई व्यवस्था के अनुसार संशोधित करनी होगी, ताकि विद्यार्थियों को तड़के की ठंड और शाम के तापमान में गिरावट से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।
अपने समय पर होगी परीक्षा
हालांकि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कक्षाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। यानी कक्षा 9 से 12 तक की बोर्ड तैयारी कक्षाएं पहले की तरह संचालित की जा सकेंगी। परीक्षाओं से जुड़ी विशेष क्लासों और गतिविधियों पर नई समय-सीमा लागू नहीं होगी।
आज से लागू होगा आदेश
यह आदेश 11 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो गया है और 18 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। इस अवधि में सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से नए समय निर्देशों का पालन करना होगा। जिला प्रशासन का कहना है कि सर्दी बढ़ने से बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए यह निर्णय पूरी तरह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
डीएम द्वारा जारी आदेश की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल दंडाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ICDS के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित कार्यालयों को भेज दी गई है ताकि निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



