पटना। राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित चिरैयाटांड़ पुल के पास कृष्णा होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर महिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई छापेमारी में पुलिस ने दो नाबालिग समेत 6 महिलाओं को रेस्क्यू किया है। इस मामले में दो होटल मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

कृष्णा होटल में छापेमारी

ASP अभिनव ने बताया कि करबिगहिया इलाके के कुछ होटलों में लंबे समय से देह व्यापार की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी के तहत महिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कृष्णा होटल में छापेमारी की गई। होटल से 6 महिलाओं और 2 पुरुषों को पकड़कर पूछताछ के लिए कंकड़बाग थाने लाया गया। पूछताछ में दो लड़कियां नाबालिग पाई गईं और सभी के इस अवैध धंधे में संलिप्त होने की पुष्टि हुई।

पैसे का लालच दिया

महिलाओं ने बताया कि उन्हें पैसे का लालच देकर यूपी और बिहार के अलग-अलग इलाकों से लाया गया था। उन्हें होटल में ठहराकर जबरन देह व्यापार में धकेला गया। पुलिस ने पुष्टि के बाद आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट और सेक्सुअल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

छापेमारी कर रही है

पकड़े गए आरोपियों में कृष्णा होटल के दो मैनेजर चंदन कुमार (24) और पंकज कुमार (31) शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि होटल को बीते 6 महीने से लीज पर लेकर ये लोग चला रहे थे। एजेंट लड़कियों को बहला-फुसलाकर होटल तक लाते थे और मैनेजर उनकी तस्करी में पूरा सहयोग करते थे। पुलिस के अनुसार, यह एक संगठित रैकेट है, जिसमें अन्य होटल स्टाफ, मालिक और एजेंट भी शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

पहले भी शिकायतें मिली थीं

ASP अभिनव ने बताया कि होटल के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली थीं, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं थे। इस बार स्पष्ट प्रमाण मिले हैं। होटल को जल्द ही सील किया जाएगा। पुलिस इसे मानव तस्करी और यौन शोषण का गंभीर मामला मानकर तेजी से कार्रवाई कर रही है।