पटना। राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके में पुलिस ने मंगलवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 शूटरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान बैजू कुमार, करण कुमार, पंकज कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, 5 ब्लैक टोपी, दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार, एक बाइक और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सौतेले भाइयों का नाम
पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नीरज पांडेय की हत्या के लिए उसके सौतेले भाइयों मनीष और विकास ने 8 लाख रुपए की सुपारी दी थी। दोनों भाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हालांकि उनके पास से कोई हथियार नहीं मिला है।
नीरज पांडेय ने दी थी सूचना
पटना सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि नीरज पांडेय ने खुद पुलिस को जानकारी दी थी कि फकीरवाड़ा मस्जिद के पास कुछ लोग उसकी हत्या की नीयत से पीछा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से सौरभ नामक युवक को पकड़ा। सौरभ गांधी मैदान इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बाकी आरोपियों के बारे में बताया जिसके आधार पर पुलिस ने पीछा कर सभी शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।
पैतृक संपत्ति विवाद बना वजह
जानकारी के मुताबिक नीरज पांडेय और उसके सौतेले भाई मनीष व विकास के बीच लंबे समय से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। मनीष की पत्नी सोनी कुमारी ने आरोप लगाया कि नीरज बार-बार उसके पति को फंसाने की कोशिश करता रहा है और यह भी उसी साजिश का हिस्सा है। हालांकि पुलिस इस विवाद की हर एंगल से जांच कर रही है।
CDR से होगा पूरा खुलासा
SP दीक्षा ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन की CDR जांच कराई जाएगी। इससे यह साफ होगा कि किन लोगों से संपर्क था और हत्या की साजिश किस स्तर तक फैली हुई थी। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें