पटना। राजधानी के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के पी-सेक्टर विद्यापुरी में रविवार शाम बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अमन शुक्ला (38) की गोली मारकर हत्या कर दी। वह पत्नी और 9 वर्षीय बेटे के साथ पल्सर बाइक से लौट रहे थे। बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोकी और उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। घटना के दौरान पत्नी और बच्चा बाल-बाल बच गए, जबकि इलाके में दहशत फैल गई।
थेरेपी से लौटते वक्त हमला
सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार के अनुसार, अमन पिछले छह महीने से पास के पार्क में बच्चे की थेरेपी के लिए आता था। रविवार को भी वह 5:45 बजे वहां से निकला था, तभी बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बैंक लूटकांड से जुड़ा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, अमन 2020 में बेऊर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 52 लाख रुपए लूटकांड का आरोपी रहा है। पांच साल जेल में रहने के बाद वह मई 2025 में बाहर आया था और सिक्योरिटी-बाउंसर सप्लाई कंपनी चला रहा था। बाहर आने के बाद वह अपने पुराने क्रिमिनल सर्किल से फिर जुड़ गया था।
शिक्षक से गैंग लीडर बनने तक
अमन मूलतः शिक्षक रहा और छात्रों के बीच “अमन सर” के नाम से जाना जाता था। 2018 में पटना आकर उसने ऐसा गैंग खड़ा किया, जिसमें टीचर, कंपाउंडर और मिस्त्री तक शामिल थे। इसका करीबी कराटे ट्रेनर हरिनारायण गैंग में नंबर-2 पर था।
जांच तेज, SIT गठित
घटना के बाद पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अब तक 80 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले जा चुके हैं। ASP सदर ने बताया कि DIU और तीन थानों की टीमों के साथ SIT बनाई गई है—कुछ टीमें छापेमारी कर रही हैं, तो कुछ हर एंगल से केस की जांच कर रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


