पटना। राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज नटराज गली में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। मोहल्ले के निवासी 52 वर्षीय अजीत कुमार यादव, जो एक होटल में मैनेजर थे, अचानक तबीयत बिगड़ने पर PMCH ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दोनों के बीच गहरा भावनात्मक रिश्ता था

पिता की मौत की खबर मिलते ही उनके छोटे बेटे सोनू कुमार (21) पर मानो आसमान टूट पड़ा। परिजनों ने बताया कि सोनू अपने पिता से बेहद करीब था और दोनों के बीच गहरा भावनात्मक रिश्ता था। पिता की बॉडी एंबुलेंस से घर पहुंचाने के कुछ समय बाद ही सोनू अपनी बाइक लेकर निकला और सीधे NIT घाट पहुंचा। यहां से उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी, ऐसा आशंका जताई जा रही है।

सर्च ऑपरेशन शुरू किया

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब पांच घंटे तक NIT घाट और आसपास के इलाकों में गहन खोजबीन की गई, लेकिन देर शाम तक सोनू का कोई सुराग नहीं मिला। उसकी बाइक जेपी गंगा पथ पर खड़ी मिली, जिससे पुलिस ने नदी में कूदने की आशंका जताई है।

दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है

टाउन DSP-1 राजेश रंजन ने बताया कि अभी तक कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है, जिसने सोनू को नदी में छलांग लगाते देखा हो। ऐसे में पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है—संभव है कि उसने बाइक खड़ी कर कहीं और चला गया हो, या फिर नदी में कूद गया हो।

मोबाइल दुकान में काम करता था

सोनू पढ़ाई के साथ एक मोबाइल दुकान में काम करता था। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अजीत कुमार के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन बेटे की तलाश अब भी जारी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें