हाजीपुर. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को हाजीपुर (Hajipur) में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वह यहां केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे थे. पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर पहुंचने के बाद उनका काफिला जनता का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहा था, तभी चौरसिया चौक के पास उनके काफिले पर कालिख फेंक दिया गया. इससे वहां हड़कंप मच गया. बताया गया है कि बाढ़ आपदा की स्थिति में इनके हाजीपुर नहीं आने से लोग नराज थे. हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
गौरतलब है कि पशुपति कुमार पारस मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर उनका स्वागत सम्मान किया जा रहा था. उनके काफिले में कई गाड़ियां और कार्यकर्ता शामिल होकर उनका स्वागत कर रहे थे. तभी चौरसिया चौक के पास उनके काफिले पर कालिख फेंकी गई. इससे वहां अफरा तफरी मच गई. उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
केंद्रीय मंत्री की गाड़ी और उनके काफिले पर कालिख के छींटे जरूर पड़ गए. पशुपति पारस जिस ब्लैक कलर की गाड़ी पर सवार थे, उस गाड़ी पर भी कालिख के छींटे देखे गए. बताया गया है कि मंत्री पशुपति कुमार पारस के अलावे उनके गाड़ी के साथ चल रहे वाइक सवार पर भी कालिख फेंकी गई है.
बताया गया है कि आपदा की इस घड़ी में इनके हाजीपुर नहीं आने से लोग नराज थे. हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पशुपति कुमार पारस अपना संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे हैं. इस घटना के बाद उनके जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus