कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस लगातार प्रयासरत है। शहर के विभिन्न हिस्सों में दिन-रात गश्त की जा रही है, ताकि अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। लेकिन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर अब सख्त कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
जांच के लिए सादे कपड़े में निकले टाउन एसपी
दरअसल टाउन एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने देर रात खुद सादे कपड़ों में सड़कों पर निकलकर गश्ती व्यवस्था की जांच की। वह करीब तीन घंटे तक लगातार विभिन्न इलाकों में घूमते रहे, जिसमें फुलवारी शरीफ का खोजा इमली इलाका, गर्दनीबाग, अनीसाबाद, हवाई अड्डा, गांधी मैदान का जेपी गोलंबर, कोतवाली क्षेत्र के आयकर गोलंबर और एसके पुरी थाना क्षेत्र का मोहिनी मोड़ शामिल है।
एसएसपी ने लिया तगड़ा एक्शन
इस दौरान हैरान करने वाली बात यह रही कि किसी भी स्थान पर किसी पुलिसकर्मी ने उन्हें न तो रोका और न ही पूछताछ की। गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाह दिखे। एसपी ने इस पूरी रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा को सौंपी।
रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए गश्ती ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। 5 सब इंस्पेक्टर (एसआई), 8 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) और 3 सिपाहियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।
इन पुलिसकर्मियों का कटा वेतन
जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है उनमें एसआई मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, सावन कुमार, अमरदीप कुमार, श्रीकांत मिश्रा, भूपेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, दयाशंकर पाठक, रणधीर कुमार, एएसआई सरस्वती, संजय कुमार समेत सिपाही बच्चन कुमार, हैदर अली, राधेश्याम, रामू कुमार राम शामिल हैं।
पटना पुलिस अब गश्त में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं कर रही है। एसएसपी का स्पष्ट निर्देश है कि 24 घंटे सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की चूक पर त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। यह कदम राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- राजन हत्याकांड: मोतिहारी में मुख्य आरोपी राजा सिंह समेत 9 पर कुर्की की तैयारी, पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें