पटना/पूर्णिया। बिहार में शनिवार को सामने आए दो गंभीर मामलों पर बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। एक मामला पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का है, जबकि दूसरा पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत से जुड़ा है। आयोग ने दोनों मामलों में त्वरित और निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पूर्णिया गैंगरेप मामला
महिला आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि डगरूआ थाना क्षेत्र में बैरियर के पास, थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बने एक कमरे में शनिवार रात युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस मामले में आयोग ने पुलिस को नियमानुसार जांच कर दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने और विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपने का निर्देश दिया है।
पटना में छात्रा की संदिग्ध मौत
पटना के मुन्नाचक इलाके में एक हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा बंद कमरे में बेहोशी की हालत में मिली थी। अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने छात्रा के शरीर पर कई चोट के निशान होने का दावा करते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। पिता के आवेदन पर चित्रगुप्त नगर थाने में केस दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।
परिजनों के आरोप और प्रदर्शन
मृतका के पिता, मामा और चाचा ने भी रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। मामा ने आरोप लगाया कि हॉस्टल संचालक ने पैसे का ऑफर देकर मामला दबाने की कोशिश की। घटना के विरोध में परिजन देर शाम छात्रा की डेडबॉडी लेकर कारगिल चौक पहुंचे और प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ने पर कई थानों की पुलिस को तैनात करना पड़ा और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया गया।
महिला आयोग का निर्देश
महिला आयोग ने दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पूरी रिपोर्ट जल्द सौंपने का निर्देश दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


