कुंदन कुमार, पटना. Patna Traffic Police: राजधानी पटना में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान यातायात नियमों को लेकर काफी शख्त दिख रहे हैं. ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं करने को लेकर पहले भी कार्रवाई और चालान काटा गया है. लेकिन इस बार आम हो खास, चाहे विपक्ष से नेता हो या सत्ता पक्ष से पटना ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वाले सभी लोगों पर सामान रूप से कार्रवाई कर रही है.

कई वीआईपी गाड़ियों का कटा चालान

पटना ट्रैफिक पुलिस ने बीते मंगलवार की रात यातायात नियम को तोड़ने को लेकर बीजेपी कोटे के कई विधायक और मंत्रियों की गाड़ी का चालान काटा था. इससे पहले राजद के कई विधायक और एमएलसी की गाड़ियों का चालान काटा गया था. ट्रैफीक पुलिस के इस पहल की लोग जमकर प्रंशसा कर रहे हैं.

बीजेपी कार्यालय में थी बैठक

दरअसल मंगलवार (26 नवंबर) की रात बीजेपी कार्यालय में बैठक थी. वीरचंद पटेल पथ पर सैकड़ो गाड़ियां लगा दी गई थी, जिससे यातायात अवरुद्ध हो रहा था. यह गाड़ी बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ताओं की थी. पटना पुलिस ने सभी गाड़ियों को सबसे पहले हटाने का प्रयास किया, लेकिन जब ड्राइवर नहीं माने तो पटना ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दर्जनों गाड़ियों का चालान काट दिया.

बीजेपी के कई विधायक नेता के गाड़ियों का भी चालान काटा गया. वहां पर अधिकांश गाड़िया सरकारी थी, जिनका चालान काटने में ट्रैफिक पुलिस ने जरा भी संकोच नहीं किया.

ये भी पढ़ें- कैमूर में नकली नोट बनाने वाले केमीकल के साथ दो शातिर गिरफ्तार, झांसा देकर लोगों से इस तरह करते थे पैसों की ठगी