पटना। राजधानी के गांधी मैदान में TRE-4 के कैंडिडेट्स फिर सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की जा रही है। अभ्यर्थी लंबे समय से वैकेंसी जारी न होने पर नाराज हैं और सरकार से तुरंत TRE-4 की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
छात्र नेता खुशबू पाठक ने शिक्षा विभाग और सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब भी TRE-4 को लेकर सवाल किया जाता है, तो शिक्षा मंत्री का जवाब यही होता है कि रोस्टर क्लियरेंस नहीं हुआ है, जल्द वैकेंसी जारी होगी। चुनाव से पहले लगातार भर्ती की बात कही जाती रही, लेकिन चुनाव खत्म हुए कई महीने बीत चुके हैं और अभी तक TRE-4 की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि शिक्षा मंत्री का शीघ्र वैकेंसी जारी होगी वाला बयान कब खत्म होगा।
छात्र नेता ने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द वैकेंसी नहीं निकालेगी, तो आने वाले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अभ्यर्थी बड़े आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे। हजारों अभ्यर्थी वर्षों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन लगातार देरी से उनका भविष्य असमंजस में है।
शिक्षा मंत्री का पक्ष
शिक्षा मंत्री ने बताया पिछले दो वर्षों में 2.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने वाला कोई राज्य नहीं है और नियुक्ति तथा तबादलों पर कोई सवाल नहीं उठा है। यह प्रक्रिया निजी स्कूल की भर्ती नहीं है, बल्कि सरकारी प्रक्रिया है, जिसमें रोस्टर क्लियरेंस जरूरी है।
रोस्टर क्लियरेंस देरी की वजह
मंत्री ने बताया कि चुनाव के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है। अभी आधे जिलों का रोस्टर क्लियरेंस आ चुका है, जबकि बाकी जिलों का इंतजार है। रोस्टर मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग भी आरक्षण नियमों के पालन के लिए प्रक्रिया में शामिल होता है।
25 हजार पदों पर भर्ती की संभावना
मंत्री ने कहा कि इस बार लगभग 25 हजार पदों पर भर्ती हो सकती है और आवश्यक विषयों की संख्या का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि जनवरी के बाद TRE-4 की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


