patna university bomb blast पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…

पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) के हॉस्टल में बमबारी (Bomb) होने के बाद पूरे कैंपस में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एक के बाद एक बमबाजी की गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में शुरू कर दी है।

मारामारी के साथ बमबाजी शुरू


मिली जानकारी के अनुसार, पटना यूनिवर्सिटी के क्वींडिश और मिंटो हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही हॉस्टल के छात्रों के बीच मारामारी के साथ बमबाजी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि हॉस्टल के छात्रों ने शनिवार रविवार दरमियानी रात एक के बाद एक चार बम फोड़े। बम फोड़ने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची पीरबहोर थाना की पुलिस


घटना के बाद से पीरबहोर थाना की पुलिस ने करीब दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए सभी छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कुल 15 छात्र को पीरबहोर थाना ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही है।पुलिस ये पता लगाने में लगी हुई ​है कि किस बात को लेकर क्वींडिश और मिंटो हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद हुआ और क्यों बम फोड़े गए ।

क्या बोली पुलिस

सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा नगर-01 ने बताया कि विगत रात्रि लगभग 1.30 बजे पीरबहोर थानांतर्गत पटना यूनिवर्सिटी केंपस स्थित दो छात्रावासों के छात्रो द्वारा एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने एवं बम पटकने की घटना संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर 13 छात्रों को हिरासत में लिया गया है एवं उनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना की जांच एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
घटना एवं अग्रतर कार्रवाई के संबध में जांच जारी है।