कुंदन कुमार/पटना: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के तिथि की घोषणा कर दी गई है. छात्र संघ का चुनाव 29 मार्च को होगा और इसको लेकर नामांकन 17 मार्च से होगा. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह ने छात्र संघ के चुनाव की घोषणा की. उन्होंने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि चुनाव कराने का जो विश्वविद्यालय ने कमिटमेंट किया था, उसे पूरा किया जा रहा है. 

फाइनल वोटर लिस्ट 

10 मार्च से नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री शुरू हो जाएगी. इससे पहले मतदाता सूची विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है. मंगलवार तक मतदाता सूची को लेकर आपत्ति व सुधार का मौका दिया गया था. बुधवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगा. आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर लगातार छात्र आंदोलन कर रहे थे. कई बार छात्रों ने छात्र संघ चुनाव के मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था और इससे लगातार कक्षाएं बाधित हो रही थी. 

कैंडिडेट की सूची

इसको देखते हुए कल देर शाम पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह ने छात्र संघ के चुनाव की घोषणा कर दी है और यह चुनाव 29 मार्च को होगा. इस चुनाव को लेकर 17 मार्च से नॉमिनेशन भी शुरू हो जाएंगे. यह नॉमिनेशन 17 मार्च से लेकर 19 मार्च तक चलेगा. 20 मार्च को फॉर्म की स्क्रूटिनी होगी और 20 मार्च को ही शाम को कैंडिडेट की सूची जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: तापमान में गिरावट के आसार, जानें अपने जिले का हाल