Bihar News: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अब 24 घंटे से भी कम समय बच गए हैं. 29 मार्च सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. सभी कॉलेजों को मिलाकर 42 बूथ बनाए गए हैं. इस बार पटना विश्वविद्यालय के 19,059 स्टूडेंट्स वोटिंग करेंगे. विश्वविद्याय प्रशासन की मानें, तो विवि के सभी कॉलेज के पदाधिकारियों को चुनाव की जानकारी दी जा चुकी है. इधर विवि प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल देने की मांग की है. पटना पुलिस की टीम भी लगातार विवि में गश्ती कर रही है. मतदान के वक्त भी अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी.
कुलपति नहीं हुए शामिल
वहीं, गुरुवार को साइंस कॉलेज में प्रेसिडेंशियल डिबेट हुआ. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई, वामदल समेत अलग-अलग छात्र संगठनों से जुड़े अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने भाग लिया. सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी बातों को छात्रों के सामने रखा. इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं, प्रोफेसर और शिक्षण स्टाफ भी शामिल हुए. हालांकि चौंकाने वाली यह रही कि इसमें कुलपति शामिल नहीं हुए.
जानिए कौन-कौन है उम्मीदवार
डिबेट खत्म होने के कुछ देर बाद यानी शाम 4 बजे से चुनाव प्रचार रोक दिया गया. अब प्रत्याशी केवल डोर टू डोर कैंपेन ही कर सकते हैं. पटना विवि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव हो रहे हैं. अध्यक्ष पद पर अभाविप से मैथिली मृणालिनी, एनएसयूआई से मनोरंजन राजा, एआईएसए से विश्वजीत, दिशा से ऋतिक रोशन, एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी और छात्र राजद से प्रियंका कुमारी चुनाव लड़ रही हैं.
यहां बने है सबसे ज्यादा बूथ
छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान केंद्र की संख्या कुल 42 है. इनमें पटना वीमेंस कॉलेज में सबसे अधिक नौ बूथ बनाए गए हैं. कारण यह है कि सबसे ज्यादा छात्राओं की संख्या 4461 यहीं है. इसके बाद मगध महिला कॉलेज में 5 बूथ, बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज में 5-5 बूथ बनाए गए. वहीं, पटना साइंस कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में 3-3 बूथ बनाए हैं. दरभंगा हाउस में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी के पताही में आग का दिखा तांडव, गेहूं की फसल में लगी आग, फसल जलकर हुई खाक
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें