पटना। राजधानी में 25 स्थानों पर वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने पटना नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इस कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। मंत्री ने शहर के जल निकासी पेयजल आपूर्ति और सीवरेज नेटवर्क की जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम (GIS) आधारित मैपिंग जल्द पूरी करने को कहा ताकि भविष्य में बेहतर योजना तैयार की जा सके। साथ ही उन्होंने कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए नए वाहनों की खरीद से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
अधिकारियों से ली जानकारी
बैठक के दौरान मंत्री ने सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालों की सफाई और स्वच्छता से जुड़े सभी मानकों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए पटना की सफाई व्यवस्था को और वैज्ञानिक आधुनिक और समयबद्ध बनाया जाए ताकि नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित हो सके।
विकास कार्यों की समीक्षा
बैठक में जलापूर्ति और सीवरेज नेटवर्क के विस्तार की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि किसी भी वार्ड में पेयजल आपूर्ति में रुकावट नहीं आनी चाहिए और इस पर लगातार निगरानी बनाए रखी जाए।
प्रोजेक्ट कार्य की ली जानकारी
इसी दौरान राम चक बैरिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) प्रोजेक्ट की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने मंत्री को निर्माणाधीन ढांचों, उपकरण स्थापना, कचरा प्रोसेसिंग क्षमता और साइट संचालन की स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी। यह प्रोजेक्ट पटना में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले कचरे के वैज्ञानिक पृथक्करण, प्रोसेसिंग और निपटान का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है।
मंत्री ने दिए यह निर्देश
मंत्री ने निर्देश दिया कि कचरा संग्रहण से लेकर परिवहन, प्रोसेसिंग और अंतिम निपटान तक सभी चरण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किए जाएं। उन्होंने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, डोर-टू-डोर कलेक्शन और कचरा पृथक्करण को और प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया, ताकि प्रोसेसिंग इकाइयों पर भार कम हो और कार्यक्षमता बढ़ सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



