Female inspector arrested for taking bribe: वैशाली जिले में एक बार फिर से खाकी बदनाम हुई है. पटना की विजिलेंस टीम ने एक महिला दारोगा को 10 हजार का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला दारोगा को उसके किराए के मकान से पकड़ा गया है. पूरा मामला हाजीपुर औद्योगिक थाना इलाके की है. आरोपी दारोगा हाजीपुर नगर थाने में तैनात हैं.

विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

आरोपी महिला दरोगा का नाम डॉ. पूनम कुमारी बताया जा रहा है जो जिला मुख्यालय के सबसे हॉट नगर हाजीपुर थाने में तैनात थी. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि दरोगा ने किसी केस में काम को पूरा करने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत ली थी, जिसकी जानकारी विजिलेंस की टीम को मिल गई थी. आज जब वह व्यक्ति दारोगा को रिश्वत देने के लिए उसके किराए के रूम पर पहुंचा तो उसी समय विजिलेंस की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- कल फिर बिहार दौरे पर आएंगे PM मोदी, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डिप्टी सीएम ने धोए सफाईकर्मियों के पैर

महिला दारोगा से गुप्त स्थान पर पूछताछ

विजिलेंस की टीम ने रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिए हैं. हालांकि इस दौरान महिला दरोगा बार-बार कहती रही कि उनसे कोई रिश्वत नहीं ली है. लेकिन, विजिलेंस की टीम ने उसकी एक नहीं सुनी और महिला दरोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई. फिलहाल विजिलेंस की टीम किसी गुप्त स्थान पर उससे पूछताछ कर रही है.

बता दें कि पूनम कुमारी पर पहले भी रिश्वतखोरी का आरोप लग चुका है. उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद तत्कालीन एसपी रविरंजन ने उन्हें निलंबित कर दिया था. तब वे वैशाली के महनार थाने में तैनात थीं.

ये भी पढ़ें- ‘पप्पू यादव चोर है’, पूर्णिया सांसद के खिलाफ फूटा भाजपाइयों का गुस्सा, नारेबाजी करते हुए फूंका पुतला