पटना। राजधानी के तारामंडल परिसर में रविवार को विज्ञान की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां वर्चुअल रियलिटी थिएटर और एस्ट्रो पार्क का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मोबाइल साइंस एग्जीबिशन बस, इंटर्नशिप पोर्टल और ऑब्जर्वेटरी डोम का भी शुभारंभ हुआ। इस नए थिएटर की खासियत यह है कि दर्शकों को अंतरिक्ष और ब्रह्मांड का ऐसा रोमांचक अनुभव मिलेगा मानो वे खुद वहीं मौजूद हों।
जर्मनी से आई 3D डोम स्क्रीन
इस थिएटर का सबसे बड़ा आकर्षण है जर्मनी से मंगाई गई खास 3D डोम स्क्रीन। इस स्क्रीन पर तारे, ग्रह और अंतरिक्ष की अद्भुत झलक दिखाई जाएगी। करीब 5.59 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्रोजेक्ट को बच्चों और युवाओं में विज्ञान की जिज्ञासा बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
3D साउंड का मजा
थिएटर में 25 सीटों वाली खास सिम्युलेटर कुर्सियां लगाई गई हैं। यहां बैठकर दर्शक 3D और 4D का अनुभव ले सकेंगे। इसके साथ ही लगाया गया 3D साउंड सिस्टम दर्शकों को यह अहसास कराएगा कि वे वाकई अंतरिक्ष की गहराइयों में घूम रहे हों। वीआर हेडसेट से रोलर कोस्टर राइड पानी के नीचे जाने और कंपन जैसे रोमांचक अनुभव भी मिलेंगे।
चार थीम शो होंगे आकर्षण का केंद्र
वर्चुअल रियलिटी थिएटर में एक समय में 25 लोग शो देख सकेंगे। यहां चार तरह के शो होंगे जिसमें मिशन टू मार्स, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, रोलर कोस्टर एडवेंचर, जर्नी टू द मून। प्रत्येक शो की ड्यूरेशन 8 से 10 मिनट होगी। टिकट दर 14 वर्ष से ऊपर 100 प्रति व्यक्ति और 8 से 14 वर्ष तक 50 प्रति व्यक्ति तय की गई है।
स्पेस सूट और ड्रोन भी होंगे आकर्षण
तारामंडल में विज्ञान प्रेमियों के लिए सोविनियर शॉप भी बनाई गई है। यहां स्पेस सूट, ड्रोन, किताबें, साइंटिफिक मॉडल और बच्चों के लिए शैक्षणिक खिलौने उपलब्ध रहेंगे। यह पूरा परिसर अब बच्चों और युवाओं के लिए विज्ञान मेला जैसा नज़ारा पेश करेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें