पटना। बिहार की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां फतुहा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने आई 22 वर्षीय युवती को दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की है, जब पीड़िता स्टेशन पर अकेली खड़ी थी। उसी वक्त सोनू सन्नाटा और निरंजन नाम के दो युवक वहां पहुंचे और पिस्टल दिखाकर जबरन उसे एक सुनसान कमरे में ले गए जहां दोनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी

घटना के बाद जैसे ही पीड़िता को मौका मिला उसने रात में ही पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को रोका और पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास

बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू कुमार उर्फ सोनू सन्नाटा, निवासी रेलवे कॉलोनी फतुहा, और निरंजन कुमार निवासी दोस्त मोहम्मदपुर, फतुहा, के रूप में हुई है। सोनू सन्नाटा का गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर गोलीबारी, रंगदारी, मारपीट और रेप जैसे कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह दो मामलों में वांछित भी चल रहा था।

पिस्टल फेंककर भागने की कोशिश

गिरफ्तारी के दौरान जब पुलिस ने दबिश दी तो दोनों आरोपियों ने अपने पास रखी फेंक दी। ज्यादा पानी होने के चलते पिस्टल बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस की ओर से उसे बरामद करने की कोशिश जारी है। वहीं, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।