रायपुर. पात्रा इंडिया ने सीएसआर के अंतर्गत प्रेरणा National Assosiation for Blinded हीरापुर, रायपुर को 1.50 लाख का कंप्यूटर सेट दिया. यहां के अध्यक्ष ने बताया कि पात्रा इंडिया पिछले 3 सालों से उनके साथ जुड़ी हुई है और उनके हर छोटे-मोटे जरूरत पर हमेशा सहयोग करती आ रही है. यह कार्य वहां रहकर पढ़ाई कर रहे सभी बच्चों को कंप्यूटर प्रणाली की ओर ले जाने में सहायक होंगी.

पात्रा इंडिया ने बच्चों के लिए संगीत, नृत्य और खेल का आयोजन किया था, जिसमें बच्चों ने संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई. पात्रा इंडिया ने 4 सेट कंप्यूटर और 1 बहुउपयोगी प्रिंटर मशीन देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर प्रेरणा समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य उपस्थित रहे.