बाराबंकी। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नियामतगंज स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप मैनेजर से गुरुवार को हुई लूट का खुलासा हो गया है. लूट की फर्जी सूचना देने व पैसा हड़पने पर पेट्रोल पंप मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को मीडिया के सामने घटना का खुलासा किया.
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नियामतगंज कस्बे में इंडियन ऑयल कम्पनी का चौधरी फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप में मैनेजर मनमीत कुमार अवस्थी गुरुवार रोजाना की कमाई बैंक में जमा करने के लिये निकला था. बैंक का सर्वर डाउन होने की वजह से वह बिना बैंक गए ही पंप मालिक अमर सिंह को फोन कर बैंक जाने पर सर्वर डाउन होने पर पैसों के साथ लौटते समय दो बाइक सवार के लूटने की घटना की कहानी गढ़ दी. 5 लाख 73 हजार रुपए की इस लूट के मामले में टिकैतनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लूटेरों की तलाश में जुट गई.
एसपी ने घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन करने के साथ सर्विलांस-स्वाट व स्थानीय थाने की पुलिस को जिम्मेदारी दी गई. टिकैतनगर पुलिस ने डिजिटल डेटा एनालिसिस व मैनुअल इंटेलिजेंस में पाया कि जिस स्थान पर पंप मैनेजर ने लूट होना बता रहा है, वहां बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. किसी भी व्यक्ति का पैदल व बाइक से भी निकलना काफी समय से बंद है. इसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया. तत्काल पंप मैनेजर को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मैनेजर टूट गया और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
मैनेजर ने बताया कि पंप पर 7 वर्षों से नौकरी कर रहा था. मार्च के महीने में पंप के मालिक ने उसे मैनेजर बनाया था. दिनभर की कमाई में कुछ रुपये निकाल लिया करता था. इस तरह से धीरे-धीरे 4 लाख 80 हजार रुपये निकल गए. बकाया पैसे मालिक को देने के लिए पैसे नहीं होने पर लूट की कहानी गढ़ी.
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि लूट के खुलासे के लिये कोतवाल टिकैतनगर शशिकांत यादव, सर्विलांस प्रभारी अक्षय कुमार व स्वाट टीम को सीओ रामसनेहीघाट रघुवीर सिंह के पर्यवेक्षण में लगाया गया, जिन्होंने महज 12 घण्टे में ही घटना का खुलासा कर मैनेजर मनमीत अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से कुल 1 लाख 22 हजार रुपए बरामद हुए हैं. बाकी के पैसे उसने पहले ही खर्च कर लिए थे, जिसका हिसाब न देना पड़े इसलिए लूट की साज़िश रचना पड़ा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक