![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। पेट्रोल पंप में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पंप संचालक के बेटे ने अपने साथी के साथ कार मालिक की पिटाई कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कराए जाने के बाद पेट्रोल पंप संचालक के बेटे के साथ उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू के मुताबिक, लाभांडी स्थित पेट्रोल पंप में कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है, ठेकेदार राहुल महाजन ने निजी कार्य के चलते अपनी कार को पेट्रोल पंप में पार्क कर दिया था, इस दौरान पेट्रोल पंप संचालक का लड़का अपने साथी के साथ कार हटाने को लेकर ठेकेदार के साथ विवाद कर मारपीट कर दी थी. शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.