विजय कुमार/ जमुई। चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई जबकि पुलिस वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गिट्टी से लदा एक तेज़ रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़ी गश्ती पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मारते हुए टकरा गया। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

जानें कब हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गश्ती टीम रात के समय माधोपुर बाजार के पास सड़क किनारे वाहन लगाकर गश्त की तैयारी में थी। इसी दौरान होमगार्ड प्रवीण कुमार और चालक सचिन कुमार वाहन पर बैठने ही वाले थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सीधे पुलिस वाहन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही होमगार्ड जवान की मौत हो गई जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिवार में मचा कोहराम

हादसे में जान गंवाने वाले होमगार्ड जवान की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। मृतक जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी थे। उनके पिता का नाम सकलदेव सिंह है। जवान प्रवीण कुमार अपने पीछे पत्नी सीमा कुमारी और दो मासूम बेटे आयुष (10) और आर्यन (9) को छोड़ गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घायल चालक का इलाज जारी

इस दुर्घटना में घायल हुए पुलिस वाहन चालक सचिन कुमार जो खगड़िया जिले के निवासी हैं को तत्काल इलाज के लिए देवघर अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन चकाई पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक का खलासी पकड़ा गया है जबकि चालक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

एसडीपीओ ने परिजनों को बंधाया ढांढस

हादसे की सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और चन्द्रमंडीह थाना जाकर पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।